अंतरराष्ट्रीय
अर्जेटीना के जंगल में लगी आग हुई बेकाबू
10-Feb-2021 8:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बुइनस अरिस, 10 फरवरी। अर्जेटीना के पर्यावरण अधिकारियों का कहना है कि पैटागोनिया क्षेत्र में जंगलों की आग को पूरी तरह से नियंत्रित किया जाना बाकी है, जबकि अगलगी हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पर्यावरण विकास मंत्री सर्जियो फेडेरोविस्की ने मंगलवार को एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को बताया कि दक्षिणी प्रांत रियो नेग्रो के एल बोलसन के पर्यटन क्षेत्र में आग लगी हुई है, जो नियंत्रण से बाहर है।
एक परिवार जंगल से कुछ मीटर दूर पर खाना बना रहा था, जिसकी चिंगारी से 24 जनवरी को आग लग गई और जंगल क्षेत्र में तेजी से फैल गई।
इस बीच, रियो नीग्रो की फॉरेस्ट फायर प्रिवेंशन एंड फाइटिंग सर्विस ने संकेत दिया कि लगभग 7,500 हेक्टेयर क्षेत्र आग की गिरफ्त में है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


