अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में 4 आतंकी, 2 सैनिक मारे गए
04-Feb-2021 3:34 PM
पाकिस्तान में 4 आतंकी, 2 सैनिक मारे गए

इस्लामाबाद, 4 फरवरी | पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में सुरक्षा अभियान के दौरान चार आतंकवादी और दो सैनिक मारे गए। सेना ने यह जानकारी दी। गुरुवार की सुबह एक बयान में, सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे मीर अली शहर में बुधवार रात को दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार सैनिक घायल भी हुए हैं।

बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों को मीर अली के एक परिसर में आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला था।

बयान में कहा गया, "जैसे ही जवानों ने इलाके दबिश बढ़ाई, वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चला दी, जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। "

बयान के अनुसार, मारे गए आतंकवादी फिरौती, जबरन वसूली, आईडी विस्फोट में शामिल थे।

पाकिस्तानी सेना ने हाल के वर्षो में उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान सहित आतंकवादी समूहों के खिलाफ कई ऑपरेशन चलाए हैं। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट