अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत
02-Feb-2021 7:01 PM
 पाकिस्तान में हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, 2 फरवरी | पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री वैन पलटने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि वैन कराची की तरफ जा रही थी, जब सुबह घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण क्वेटा-कराची राजमार्ग पर यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायल लोगों को पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पांच बच्चों सहित शवों को पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

दुर्घटना से सड़क यातायात बाधित हुआ।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के रिपोर्ट अनुसार, पिछले साल बलूचिस्तान के राजमार्गो पर सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 198 लोगों की मौत हुई थी।

इन दुर्घटनाओं में से अधिकांश दुर्घटना क्वेटा-कराची और क्वेटा-झोब राजमार्गो पर हुई है।  (आईएएनएस)

 


अन्य पोस्ट