अंतरराष्ट्रीय
आईओसी ओलंपिक प्रोग्राम में भारत के भौमिक सहित 25 नए यंग लीडर्स शामिल
02-Feb-2021 6:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लुसाने, 2 फरवरी | अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 25 नए आईओसी यंग लीडर्स को चुनने की मंगलवार को घोषणा की। इसमें भारत के ऋषव भौमिक भी शामिल हैं। 25 देशों और पांच महाद्वीपों से आने वाले, ये फयूचर्स लीडर्स साप्ताहिक सीखने के मॉड्यूल और नेतृत्व के अवसरों द्वारा समर्थित, स्थायी और खेल-केंद्रित सामाजिक व्यवसाय के मौके बनाएंगे।
इन 25 उम्मीदवारों का चयन 350 उम्मीदवारों में से किया गया है, जिनका कि खेलों के प्रति स्पष्ट जुनूनी पृष्ठभूमि है। इन उम्मीदवारों में 13 महिला और 12 पुरुष शामिल हैं।
फरवरी में शुरू हो रहे इस प्रोग्राम का मकसद प्रतिभाओं के नए पूल को तैयार करना है। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को चार वर्षो से भी अधिक समय तक 10,000 स्विस फ्रेंक सीड फंडिंग मिलेगा। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे