अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में कोरोना के 33,552 नए मामले, और 1,348 मौतें
24-Jan-2021 10:25 AM
ब्रिटेन में कोरोना के 33,552 नए मामले, और 1,348 मौतें

Screenshots from Worldomete


लंदन, 24 जनवरी | ब्रिटेन में और 33,552 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 36,17,459 हो गई है। यह आधिकारिक आंकड़ा शनिवार को जारी किया गया। हाल के 28 दिनों के भीतर 1,348 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से मौतों की कुल संख्या अब 97,329 हजार हो गई है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट