अंतरराष्ट्रीय

विपक्ष से बात करने के लिए कमेटी का गठन: गृहमंत्री शेख़ रशीद
17-Jan-2021 1:02 PM
विपक्ष से बात करने के लिए कमेटी का गठन: गृहमंत्री शेख़ रशीद

अख़बार एक्सप्रेस के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री शेख़ रशीद ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने उनकी (शेख़ रशीद) अध्यक्षता में विपक्ष से बात करने के लिए एक कमेटी बना दी है.

लाहौर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की रैली और विरोध प्रदर्शन में कोई रुकावट नहीं डाली जाएगी, लेकिन इजाज़त देने का मतलब खुली छूट नहीं है, शांति भंग करने की कोशिश की गई तो क़ानून अपना काम करेगा.

उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि विपक्षी सांसद इस्तीफ़ा नहीं देंगे और विपक्षी पार्टियाँ सीनेट और उप-चुनाव में हिस्सा भी लेंगी.

उन्होंने पीडीएम के अंदर के मतभेद को उजागर करने की कोशिश करते हुए कहा कि हमें पीडीएम के नेतृत्व से कोई डर नहीं है. मौलाना फ़ज़लुर्रहमान पाँच ओवर का मैच खेलना चाहते हैं और पीपीपी टेस्ट मैच खेल रही है, जबकि आसिफ़ अली ज़रदारी ग्राउंड के दोनों तरफ़ खेल रहे हैं.

16 अक्तूबर से अब तक विपक्ष सरकार के ख़िलाफ़ गुजरांवाला, कराची, क्वेटा, पेशावर, मुल्तान, लाहौर और बूनं में बड़ी रैलियां कर चुका है जिनमें हज़ारों लोग शरीक हुए थे.
 (bbc.com)


अन्य पोस्ट