अंतरराष्ट्रीय
चालक दल में सभी महिला सदस्यों वाला विमान सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु पहुँचा
10-Jan-2021 5:08 PM

photo/Twitter/Hardeep Singh Puri
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चार महिला क्रू सदस्यों का दल ऐतिहासिक उड़ान भरते हुए सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु पहुँच चुका है. इस दल में सिर्फ़ महिलाएँ ही शामिल थीं.
इससे पहले शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि पूरी तरह से महिला सदस्यों वाला क्रू सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु के लिए शनिवार को उड़ान भड़ेगा.
एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को बताया था कि एयर इंडिया का यह विमान उत्तरी ध्रुव के ऊपर से उड़ान भरते हुए अटलांटिक के रास्ते बेंगलुरु पहुँचेगा.
हरदीप सिंह पुरी ने क्रू के सभी महिला सदस्यों के नाम ट्वीट किए हैं.
क्रू के चारों महिला सदस्यों के नाम कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागारी थनमई, कैप्टन अकांक्षा सोनावर और कैप्टन शिवानी मानहंस हैं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे