अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पिता ने कहा है कि अब जब ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से संबंध तोड़ लिए हैं, तो वो फ़्रांस की नागरिकता के लिए आवेदन करेंगे.
स्टेनली जॉनसन ने फ़्रांस के आरटीएल रेडियो को बताया कि वो हमेशा ख़ुद को फ़्रांसीसी के रूप में देखते रहे हैं क्योंकि उसकी माँ फ़्रांस में पैदा हुई थीं.
80 वर्षीय स्टेनली यूरोपीय संसद के कंजर्वेटिव सदस्य रह चुके हैं और 2016 में हुए ब्रेक्सिट जनमत संग्रह में उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ रहने के लिए वोट दिया था.
उनके बेटे बोरिस ने संघ से बाहर निकलने के अभियान का नेतृत्व किया था और फिर प्रधानमंत्री के तौर पर ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर लाए.
स्टेनली जॉनसन ने गुरुवार को, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के कुछ घंटे पहले, प्रसारित एक इंटरव्यू में फ़्रासीसी नागरिकता प्राप्त करने के पीछे की वजहें गिनवाईं. उन्होंने कहा, "यह फ़्रेच बनने के बारे में नहीं है,"
"मेरे पास जो पहले से है उसे फिर से हासिल करने के बारे में है"
उन्होंने बताया कि उनकी माँ का जन्म फ़्रांस में हुआ था और एक फ्ऱेंच माँ के बेटे होने के कारण, "मैं हमेशा यूरोपीय रहूंगा.”
स्टेनली जॉनसन यूरोपीय संसद के लिए 1979 में चुने गए थे, तब पहली बार डायरेक्ट चुनाव हुए थे. उसके बाद उन्होंने यूरोपीय कमिशन के लिए काम किया.
इसी कारण बोरिस जॉनसन के बचपन का कुछ समय ब्रसेल्स में बीता. ब्रेक्सिट के मुद्दों ने जॉनसन परिवार के बीच सहमति नहीं बन पाई थी.
प्रधानमंत्री की बहन,पत्रकार रेचल जॉनसन ब्रेक्सिट के विरोध में 2017 के चुनाव से पहले कंज़र्वेटिव पार्टी को छोड़कर लिबरल डेमोक्रेट्स के साथ मिल गई थीं.
उनके भाई और कंजर्वेटिव सांसद जो जॉनसन ने यूरोपीय संघ के साथ निकट संबंधों का समर्थन करते हुए 2018 में कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया था. (bbc)