अंतरराष्ट्रीय

गाजा से दागा गया रॉकेट निशाना बनाने में नाकाम रहा : इजरायल
29-Dec-2020 5:09 PM
गाजा से दागा गया रॉकेट निशाना बनाने में नाकाम रहा : इजरायल

तेल अवीव, 29 दिसंबर| इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी से दागा गया एक रॉकेट यहूदी देश तक पहुंचने में विफल रहा और फिलिस्तीनी क्षेत्र के भीतर ही गिर गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोमवार आधी रात के ठीक बाद गाजा के पास किब्बुत्ज केरेम शालोम कम्युनिटी में सायरन बज गया।

एक सैन्य प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि "गाजा पट्टी से एक रॉकेट दागे जाने के बारे में पता चला जो इजरायली क्षेत्र में नहीं पहुंच सका।"

चार दिनों में यह दूसरी बार था कि गाजा के चरमपंथियों द्वारा इजरायल के लिए एक रॉकेट दागा गया।

25 दिसंबर की रात को गाजा से दो रॉकेट लॉन्च किए गए थे।

बाद में, इजरायल ने हवाई हमले शुरू किए और गाजा में कई साइटों पर हमला किया, जिसमें एक रॉकेट निर्माण सुविधा, भूमिगत बुनियादी ढांचा, और हमास से संबंधित एक मिलीट्री पोस्ट था।

हालांकि, गाजा से रॉकेट हमले पिछले कुछ महीनों में उग्र कोरोनोवायरस महामारी के बीच घटे हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट