अंतरराष्ट्रीय

सियोल, 28 दिसम्बर | दक्षिण कोरिया में सोमवार को ब्रिटेन से लौटने वाले तीन कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए। सभी पॉजिटिव रोगियों में कोरोना के नए प्रकार पाए गए हैं, जिससे देश में कोरोना के नए प्रकार का यह पहला मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एजेंसी (केडीसीए) ने एक बयान में कहा कि लंदन से 22 दिसंबर को लौटे तीन दक्षिण कोरियाई नागरिक की रिपोर्ट में कोरोना का नया प्रकार पाया गया है, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
ब्रिटेन से 8 नवंबर और 13 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटे चार अन्य नागरिक कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, उनके पॉजिटिव सैंपलों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोरोना के नए प्रकार हैं या नहीं।
ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया प्रकार पुरानी वाले से 70 प्रतिशत तेजी से फैलने के लिए जाना जाता है।
दक्षिण कोरिया ने 23 से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाईट्स को प्रतिबंधित कर दिया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 808 नए मामले पाए गए, जिससे यहां मामलों की संख्या 57,680 पहुंच गई है।
देश में इस दौरान 11 अन्य लोग कोरोनावायरस के शिकार हो गए, जिससे यहां कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 819 हो गई है। (आईएएनएस)