अंतरराष्ट्रीय

पाक में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,4 की मौत
27-Dec-2020 2:33 PM
पाक में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,4 की मौत

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर | गिलगित बाल्टिस्तान (जीबी) क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। रविवार को सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गई। सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बयान में कहा कि हेलीकॉप्टर शनिवार को तकनीकी कारणों से उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब इस क्षेत्र के एक सैन्य अस्पताल में मरे एक सैनिक के शव को निकाला जा रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से बताया कि दो सैनिकों के साथ एक पायलट और को-पायलट (दोनों मेजर रैंक के) दुर्घटना में मारे गए।

जीबी के एक स्थानीय सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि यह घटना एक सुदूर घाटी में हुई जहां कोई रिहायशी बस्ती नहीं थी।

सूत्र ने कहा कि दुर्घटना के बाद सैन्य दल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हेलीकॉप्टर के मलबे से निकाला। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट