अंतरराष्ट्रीय
ईरान में भारी बर्फबारी के चलते 6 पर्वतारोहियों की मौत
27-Dec-2020 10:24 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तेहरान, 27 दिसंबर | ईरान की राजधानी तेहरान की उत्तरी ऊंचाइयों में हुई भारी बर्फबारी के कारण कम से कम 6 पर्वतारोहियों की मौत हो गई है। यह जानकारी बचाव और राहत अधिकारी ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को रेड क्रिसेंट एंड रिलीफ ऑगेर्नाइजेशन ऑफ ईरान के प्रमुख मेहदी वालिपोर के हवाले से बताया कि बर्फबारी के कारण कम से कम 18 लोग भी लापता हैं।
उन्होंने कहा कि शवों को पहाड़ों से नीचे लाने और फोरेंसिक मेडिसिन द्वारा उनकी पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके परिवारजनों को सौंप दिया जाएगा।
वर्तमान में रेड क्रिसेंट सोसाइटी की 16 टीमें लापता लोगों की खोज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि "क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है।"
स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह घटना पिछले 2 दिनों में हुई भारी बर्फबारी और उसके बाद हुए हिमस्खलन के कारण हुई है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे