अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन के कार्यकाल के तहत रूस के लिए कोई मुश्किल नहीं : पुतिन
24-Dec-2020 12:30 PM
बाइडेन के कार्यकाल के तहत रूस के लिए कोई मुश्किल नहीं : पुतिन

मॉस्को, 24 दिसंबर| रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान रूस के लिए स्थिति बदतर नहीं होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने बुधवार को देश की स्टेट काउंसिल और काउंसिल फॉर स्ट्रेटेजिक डेवलपमेंट एंड न्यू प्रोजेक्ट्स की संयुक्त बैठक में कहा, "इस कथन के संबंध में कि संयुक्त राज्य अमेरिका में नेतृत्व बदल रहा है और यह हमारे लिए अधिक कठिन होगा, मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा। हालात वही रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें इस पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि समझना चाहिए कि कठिनाइयां और खतरे कहां पैदा हो सकते हैं। अर्थव्यवस्था और रक्षा दोनों क्षेत्रों में, उनके अनुसार अपने काम को अंजाम दें और व्यवस्था करें।" (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट