अंतरराष्ट्रीय

अमरीका करेगा 40 हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण
18-Jun-2020 12:47 PM
अमरीका करेगा 40 हाइपरसोनिक मिसाइलों  का परीक्षण

वाशिंगटन 18 जून ।(स्पूतनिक) अमेरिका अगले चार वर्षों के दौरान प्रशांत महासागर क्षेत्र में हाइपरसोनिक मिसाइल के कम से कम 40 परीक्षण करने की योजना बना रहा है। 
अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसंधान और इंजीनियरिंग प्रखंड के निदेशक मार्क लुईस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 
श्री लुईस ने कहा, 'अगले कुछ वर्षों के दौरान हमने हाइपरसोनिक मिसाइल के 40 से अधिक परीक्षण करने की योजना बनाई है। हम पानी के ऊपर विशेष रूप से प्रशांत महासागर क्षेत्र में लंबी दूरी की मिसाइल की मारक क्षमता का परीक्षण कर रहे हैं। वहां हमने एक्स-51 का परीक्षण किया है।Ó
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हथियार प्रणाली के क्षेत्र में रूस और चीन बहुत आगे हैं, इसके जवाब में ट्रम्प प्रशासन की ओर से हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम पर ध्यान दिया जा रहा है। 
अमेरिकी रक्षा वैज्ञानिक ने कहा कि चीन ने अमेरिकी सूत्रों का उपयोग कर प्रौद्योगिकी हासिल की है। लेकिन रूस हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण के मामले में बहुत आगे है।
 


अन्य पोस्ट