अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के ‘पुनर्निर्माण’ विचार का स्वागत, बशर्ते गाजावासियों को लाभ मिले:फलस्तीन की विदेश मंत्री
30-Jan-2026 8:10 PM
ट्रंप के ‘पुनर्निर्माण’ विचार का स्वागत, बशर्ते गाजावासियों को लाभ मिले:फलस्तीन की विदेश मंत्री

(शुजा उल हक)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी। फलस्तीन की विदेश मंत्री वारसेन अगाबेकियन शाहीन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पट्टी के ‘‘पुनर्निर्माण’’ के विचार से फलस्तीन को शायद कोई आपत्ति न हो, लेकिन ऐसा केवल तभी होगा जब ऐसी योजना का लाभ फलस्तीनियों को मिले, न कि उसे उन पर थोपा जाए।

शाहीन ने ‘पीटीआई वीडियो’ को दिए एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के ‘शाति बोर्ड’ में भारत की भागीदारी मददगार साबित हो सकती है।

ट्रंप के गाजा पट्टी को ‘पश्चिम एशिया का लोकप्रिय स्थान’ बनाने के विचार से जुड़े सवाल पर शाहीन ने कहा, ‘‘यह लोकप्रिय स्थान उसके (गाजा) अपने लोगों के लिए होना चाहिए। मेरा मतलब है, क्यों नहीं? अगर यह लोकप्रिय स्थान गाजावासियों, फलस्तीनियों के आनंद लेने के लिए है, तो ठीक है। लेकिन अगर यह फलस्तीनियों के बिना दूसरों के आनंद लेने के लिए है, तो इस पर हमारी ना है।’’

उनकी ये टिप्पणियां गाजा के ‘पुनर्निर्माण’ पर वैश्विक ध्यान केंद्रित होने और ट्रंप द्वारा प्रस्तावित अमेरिकी नेतृत्व वाले ‘शांति बोर्ड’ के बीच आई हैं।

शांति लाने के ऐसे किसी भी प्रयास का स्वागत करते हुए, शाहीन ने इस बात पर जोर दिया कि गाजा के पुनर्निर्माण के विचार को फलस्तीनी राजनीतिक अधिकारों से अलग नहीं देखा जा सकता।

शाहीन भारत-अरब विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने कहा कि फलस्तीन का मुद्दा उनकी चर्चाओं में प्राथमिकता पर रहेगा।

फलस्तीन की विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘शांति स्थापित करने का कोई भी प्रयास स्वागत योग्य है क्योंकि यह दशकों की हिंसा के बाद आशा जगाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम चाहते हैं कि यह योजना किसी वृहत्तर उद्देश्य से जुड़ी हो, एक स्पष्ट मार्ग जो फलस्तीनी स्वतंत्रता की ओर जाए।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट