अंतरराष्ट्रीय
ग्रीनलैंड को हासिल करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग और इसका विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर टैरिफ़ लगाने की धमकियों को लेकर विरोध बढ़ गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, यूरोपीय संसद ने बुधवार को अमेरिका के साथ यूरोपीय संघ के साथ व्यापार समझौते को रोकने का फ़ैसला किया है.
यूरोपीय संसद में अमेरिका से होने वाले व्यापार पर टैरिफ़ हटाने से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो रही थी.
यह समझौता जुलाई के अंत में स्कॉटलैंड के टर्नबेरी में हुआ था. इसके तहत अमेरिकी सामान पर आयात शुल्क कम करने और अमेरिकी लॉब्स्टर पर शून्य शुल्क जारी रखने का प्रस्ताव था, जिस पर पहली बार 2020 में सहमति बनी थी.
इन प्रस्तावों को यूरोपीय संसद और यूरोपीय संघ की सरकारों की मंज़ूरी मिलनी थी.
यूरोपीय संसद की व्यापार समिति को 26 और 27 जनवरी को मतदान के ज़रिये अपनी स्थिति तय करनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
समिति के अध्यक्ष बर्न्ड लांगे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नई टैरिफ़ धमकियों ने टर्नबेरी समझौते को तोड़ दिया है और इसे अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)


