अंतरराष्ट्रीय

ईयू ने अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार समझौते की मंज़ूरी रोकी
22-Jan-2026 9:25 AM
ईयू ने अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार समझौते की मंज़ूरी रोकी

यूरोपीय संसद ने जुलाई में हुए एक अहम अमेरिकी व्यापार समझौते की मंज़ूरी निलंबित कर दी है. यह क़दम डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने की मांग के विरोध में उठाया गया है.

समझौते की मंज़ूरी के निलंबन का एलान बुधवार को फ़्रांस के स्ट्रासबर्ग में किया गया. यह उसी समय हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम को संबोधित कर रहे थे.

यह फ़ैसला अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापार को लेकर बढ़े तनाव के बाद लिया गया. यह तनाव ट्रंप की ग्रीनलैंड हासिल करने की कोशिश से पैदा हुआ था, जिससे बाज़ारों में हलचल हुई और ट्रेड वॉर की चर्चा फिर से तेज़ हुई.

इसके साथ ही अमेरिका के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई की आशंका भी बढ़ गई थी.

इसके कुछ घंटे बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह ग्रीनलैंड के भविष्य को लेकर एक "मसौदे" पर पहुंच गए हैं और नेटो के आठ सदस्य देशों पर नए टैरिफ़ लगाने के फ़ैसले पर अमल नहीं करेंगे.

ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की ओर से नए टैरिफ़ की धमकी के कुछ दिनों बाद बुधवार को यूरोपीय संसद की अंतरराष्ट्रीय व्यापार समिति के अध्यक्ष बर्न्ड लैंग ने कहा कि "टर्नबेरी के दो विधायी प्रस्तावों पर काम निलंबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है"

उन्होंने कहा कि व्यापार योजनाओं को लागू करने से जुड़ा काम तब तक स्थगित रहेगा "जब तक अमेरिका टकराव की बजाय सहयोग के रास्ते पर दोबारा आगे बढ़ने का फ़ैसला नहीं करता और कोई भी क़दम आगे नहीं उठाता." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट