अंतरराष्ट्रीय
कीव, 20 जनवरी। रूस ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को निशाना बनाते हुए 300 से अधिक ड्रोन तथा बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागीं। राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि मॉस्को की ओर से युद्ध समाप्त करने की कोई इच्छा फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के अनुसार, सोमवार रात हुए इस हमले के कारण राजधानी में 5,600 से अधिक अपार्टमेंट इमारतों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होंने बताया कि प्रभावित इमारतों में से लगभग 80 प्रतिशत में, हाल ही में 9 जनवरी को हुए बड़े रूसी हमले के बाद बिजली बहाल की गई थी। उस दौरान हजारों लोग कई दिनों तक बिजली गुल रहने से प्रभावित हुए थे।
यूक्रेन हाल के वर्षों के सबसे सर्द मौसम का सामना कर रहा है। कीव में तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया है। इसी बीच, रूस ने बिजली ग्रिड पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं, जिनका उद्देश्य यूक्रेनवासियों को गर्मी प्रदान करने वाले उपकरणों के उपयोग और पेयजल आपूर्ति से वंचित करना तथा 24 फरवरी 2022 को शुरू किए गए पूर्ण पैमाने के आक्रमण के लगभग चार साल बाद उनके प्रतिरोध को कमजोर करना बताया जा रहा है।
इस बीच, यूक्रेनी अधिकारी अमेरिका के नेतृत्व में चल रही शांति वार्ता की गति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। जेलेंस्की के अनुसार, यूक्रेन की एक वार्ताकार टीम शनिवार को अमेरिका पहुंची। उनका मुख्य उद्देश्य यह बताना है कि रूस के लगातार हमले कूटनीतिक प्रयासों को किस तरह कमजोर कर रहे हैं।
यूक्रेन की वायुसेना कमान के अनुसार, 27 मिसाइलों और 315 ड्रोन को मार गिराया गया या निष्क्रिय किया गया, जबकि पांच मिसाइलें और 24 ड्रोन 11 स्थानों पर गिरे।
लगातार हो रहे हमलों से यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली पर भारी दबाव पड़ा है। जेलेंस्की ने कहा कि हाल ही में कुछ प्रणालियों के पास नयी खेप आने से पहले गोला-बारूद खत्म हो गया था।
यूक्रेन, रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल करने के लिए पश्चिमी देशों, विशेषकर अमेरिका में निर्मित उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों पर निर्भर है। (एपी)


