अंतरराष्ट्रीय

घटती जा रही है चीन की आबादी, साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर
20-Jan-2026 10:09 AM
घटती जा रही है चीन की आबादी, साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

-केली एनजी

चीनी सरकार की ओर से देश में जन्म दर बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद चीन में साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई.

सोमवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, चीन की जन्म दर प्रति 1,000 लोगों पर 5.63 हो गई है. ये 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सबसे कम है, जबकि मृत्यु दर प्रति 1,000 लोगों पर 8.04 हो गई है, जो 1968 के बाद सबसे ज़्यादा है.

साल 2025 के आख़िर तक चीन की आबादी 33.9 लाख घटकर 1.4 अरब हो गई, जो साल 2024 की तुलना में ज़्यादा तेज़ गिरावट है.

उम्रदराज़ होती आबादी और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच चीन की सरकार ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है.

साल 2016 में चीन ने अपनी लंबे समय से चली आ रही एक-बच्चे की नीति (वन चाइल्ड पॉलिसी) को ख़त्म कर दिया था. उसकी जगह दो-बच्चों की लिमिट लगा दी था.

जब इससे जन्म दर में लगातार बढ़ोतरी नहीं हुई, तो अधिकारियों ने 2021 में घोषणा की कि वे हर कपल को तीन बच्चे पैदा करने की मंज़ूरी देंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट