अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान की टोलो न्यूज़ के मुताबिक़, सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि सोमवार दोपहर हुए इस हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में कितनी मौतें और कितने लोग घायल हुए हैं, अभी ये स्पष्ट नहीं है.
कई और रिपोर्टों में एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है.
काबुल के शमशाद न्यूज़ ने बताया कि धमाका गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर हुआ और इसमें एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाया गया.
रिपोर्ट में कहा गया है, "चश्मदीदों ने शमशाद न्यूज़ को बताया कि धमाका एक चीनी रेस्तरां में हुआ, इसमें कई चीनी और अफ़गान नागरिक घायल हुए हैं."
काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान ने भी धमाके की पुष्टि की है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शहर-ए-नौ की गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर एक होटल में धमाका हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं.
"जांच टीमें धमाके की जांच कर रही हैं, जिसके बारे में हम बाद में मीडिया के साथ जानकारी शेयर करेंगे."
टोलो न्यूज़ ने कहा, "सुरक्षा सूत्रों ने टोलो न्यूज़ को पुष्टि की है कि काबुल के शहर-ए-नौ इलाके में आज के हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था."
टोलो न्यूज़ ने आगे कहा, "सूत्र का कहना है कि हमले में चीनी नागरिक भी मारे गए या घायल हुए हैं, लेकिन हताहतों की सही संख्या के बारे में अभी भी कोई सटीक जानकारी नहीं है."
टोलो न्यूज़ ने धमाके वाली जगह का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उठते हुए धुएं के बीच लोग दिखाई दिए.
तालिबान ने हताहतों की संख्या या पीड़ितों की पहचान पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि एक अफ़गान सुरक्षा गार्ड मारा गया और दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. (bbc.com/hindi)


