अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने ग्रीनलैंड में अमेरिकी झंडे वाली एडिटेड तस्वीर पोस्ट की
20-Jan-2026 5:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे ग्रीनलैंड में अमेरिकी झंडा फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में उनके बगल में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी नज़र आ रहे हैं.
तस्वीर के सामने एक तख़्ती लगी है जिस पर लिखा है, "ग्रीनलैंड: अमेरिकी क्षेत्र, स्थापित- 2026."
उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की, जो अगस्त 2025 में ली गई एक तस्वीर का एडिटेड संस्करण है, जब यूरोपीय नेता ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद वॉशिंगटन पहुंचे थे.
ट्रुथ सोशल पर पोस्ट की गई ट्रंप की तस्वीर में, प्रेजेंटेशन बोर्ड को इस तरह से बदला गया है कि उस पर उत्तरी अमेरिका, कनाडा और ग्रीनलैंड को अमेरिकी झंडे में दिखा दिया गया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


