अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री योनेस गारस्तोर को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा है.
इसकी जानकारी नॉर्वे के पीएम ने दी है.
मैसेज में ट्रंप ने कहा है कि नॉर्वे ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देने का फ़ैसला किया, जिसके बाद वह "पूरी तरह से शांति के बारे में सोचने" की बाध्यता महसूस नहीं करते हैं.
नॉर्वे के पीएम ने एक बयान में जानकारी दी कि ट्रंप का मैसेज रविवार दोपहर को तब आया, जब उन्होंने और फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब ने ग्रीनलैंड के मामले में आठ यूरोपीय देशों पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ाने का विरोध किया था.
नॉर्वे के पीएम योनेस गारस्तोर ने कहा कि यह ट्रंप का फ़ैसला था कि वे इस मैसेज को दूसरे नेटो नेताओं के साथ शेयर करें.
पीएम योनेस गारस्तोर ने अपने बयान में लिखा, "ग्रीनलैंड पर नॉर्वे का रुख़ स्पष्ट है. ग्रीनलैंड डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है, और नॉर्वे इस मामले में डेनमार्क साम्राज्य का पूरा समर्थन करता है."
"जहां तक नोबेल शांति पुरस्कार की बात है, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप सहित सभी को समझाया है... यह पुरस्कार एक स्वतंत्र नोबेल समिति की ओर से दिया जाता है, न कि नॉर्वे सरकार ये पुरस्कार देती है." (bbc.com/hindi)


