अंतरराष्ट्रीय
नासा का 'आर्टेमिस टू' मिशन लॉन्च होने ही तैयारी में है. इस मिशन को लेकर हुई न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में चालक दल ने कहा कि वे 'जाने के लिए तैयार हैं'.
इस मिशन में चार सदस्यों का क्रू जाएगा. इनमें नासा के कमांडर रीड वाइसमैन, पायलट विक्टर ग्लोवर और मिशन विशेषज्ञ क्रिस्टीना कोच शामिल हैं. कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के एक अन्य मिशन विशेषज्ञ जेरेमी हैनसेन भी इसमें सवार होंगे.
रीड वाइसमैन ने कहा कि चालक दल "जाने के लिए तैयार है". उन्होंने बताया कि चालक दल इस मिशन पर दो साल से ज़्यादा समय से काम कर रहा है.
वहीं, क्रिस्टीना कोच ने कहा कि इस पूरे अभियान का असली मक़सद "खोज और ज्ञान धरती पर वापस लाना है."
पायलट विक्टर ग्लोवर 10 दिन के इस मिशन पर बाइबिल और "अपनी बेटियों और पत्नी से जुड़ीं वस्तुएं" साथ लेकर जा रहे हैं. जबकि मिशन विशेषज्ञ जेरेमी हैनसेन "फ़ोर मून पेंडेंट" ले जाएंगे, जो उन्होंने दो साल पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों को दिए थे.
नासा के आर्टेमिस के लॉन्च की पहली संभावित तारीख़ 6 फ़रवरी मानी जा रही है. हालांकि, नासा ने मिशन के लिए लॉन्चिंग की कई वैकल्पिक तारीख़ें तय कर रखी हैं.
दिसंबर 1972 में अपोलो 17 की लैंडिंग के बाद यह चांद पर जाने वाला पहला मानव मिशन होगा. हालांकि, आर्टेमिस II के तहत चांद पर लैंडिंग की योजना नहीं है.
यह मिशन आर्टेमिस थ्री के ज़रिए अंतरिक्ष यात्रियों की चांद पर लैंडिंग के लिए ज़मीन तैयार करेगा. नासा का कहना है कि यह लैंडिंग "2027 से पहले नहीं" होगी. (bbc.com/hindi)


