अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: कराची के एक प्लाज़ा में लगी भीषण आग, पाँच लोगों की मौत
18-Jan-2026 10:30 AM
पाकिस्तान: कराची के एक प्लाज़ा में लगी भीषण आग, पाँच लोगों की मौत

पाकिस्तान के कराची में एक प्लाज़ा में लगी आग में अब तक पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं.

यह घटना कराची के सदर इलाक़े की है, जहां शनिवार को गुल प्लाज़ा में आग लग गई.

रविवार को कराची में रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता हसन ख़ान ने बीबीसी उर्दू को बताया कि सदर में आठ हज़ार वर्ग गज की इमारतों में लगी आग "बेहद भीषण है और इसे बुझाने में एक से दो दिन लग सकते हैं."

उन्होंने घटना में पाँच लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौक़े पर मौजूद हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि गुल प्लाज़ा में 1,200 दुकानें हैं और उनमें प्लास्टिक फोम, कपड़ा, कालीन और इत्र जैसी ज्वलनशील वस्तुएं मौजूद हैं.

हसन खान के मुताबिक़, इमारत बहुत पुरानी है और आग लगने से इसके ढहने का ख़तरा है, इसलिए बचाव अभियान बहुत ही सावधानी से चलाया जा रहा है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट