अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन का दावा- ईरान में 1847 प्रदर्शनकारियों की मौत
14-Jan-2026 8:45 AM
अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन का दावा- ईरान में 1847 प्रदर्शनकारियों की मौत

अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी यानी एचआरएएनए का कहना है कि 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शनों के बाद अब तक ईरान में 1,847 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है.

मानवाधिकार समूह के मुताबिक़, मरने वालों में 9 लोग 18 साल से कम उम्र के हैं, जबकि 135 लोग सरकार से जुड़े कर्मचारी हैं और 9 आम नागरिक भी शामिल हैं.

संस्था का कहना है कि इससे कुल मौतों का आंकड़ा क़रीब 2 हज़ार तक पहुंच जाता है.

हालांकि, बीबीसी इन आंकड़ों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है.

बीबीसी समेत ज़्यादातर अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ संगठनों को ईरान के भीतर रिपोर्टिंग की इजाज़त नहीं है, इसलिए ज़मीनी हालात की जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर रहना पड़ता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट