अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए उसके परमाणु ठिकानों को लेकर क्या कहा
14-Jan-2026 8:43 AM
ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए उसके परमाणु ठिकानों को लेकर क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें 'सही से पेश आना चाहिए'.

ट्रंप से मंगलवार को जब एक पत्रकार ने सवाल किया कि 'ईरान का कहना है कि अगर अमेरिका उन पर हमला करता है तो वह इसका जवाब देंगे?'

इस पर ट्रंप ने कहा, "हाँ, ईरान ने पिछली बार भी यही कहा था. तब मैंने उनके परमाणु ठिकानों को उड़ा दिया था, जो कि अब उनके पास नहीं है. इसलिए उन्हें सही से पेश आना चाहिए."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और वहाँ के लोगों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ईरान में लोकतंत्र देखना चाहते हैं.

ट्रंप ने कहा, "हम नहीं चाहते कि लोगों की हत्याएं हों. हम उनके लिए आज़ादी चाहते हैं. वे लोग लंबे समय से नरक में जी रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मेरे कुछ दोस्त वहाँ पहले निवेश किया करते थे और उन्होंने अपने निवेश से अच्छा मुनाफ़ा भी कमाया. वह एक बेहतरीन जगह थी. वहाँ के लोग अच्छे थे. यहाँ तक कि लीडरशिप भी अच्छी थी. लेकिन अब वहाँ नरक में रहने जैसा है."

ईरान में बीते 28 दिसंबर से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ये प्रदर्शन देश में महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर शुरू हुए थे, जो कि अब हिंसक हो चुके हैं.

मानवाधिकार संगठनों ने दावा किया है कि इन प्रदर्शनों में अब तक हज़ारों लोगों की मौत हुई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट