अंतरराष्ट्रीय
बीबीसी फ़ारसी सेवा के मुताबिक़, ईरान में रहने वालों के लिए एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक ने सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं मुफ़्त कर दी हैं.
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों की वजह से पिछले कुछ दिनों से देश में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. इस दौरान ईरान में रहने वालों के लिए स्टारलिंक बाहरी दुनिया से संवाद करने के कुछ गिने-चुने तरीक़ों में से एक रहा है.
एक अनुमान के मुताबिक़ ईरान में कम से कम 50 हज़ार स्टारलिंक रिसीवर हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें से कितने सक्रिय हैं.
ईरान में स्टारलिंक के इस्तेमाल को अपराध घोषित कर दिया गया है. हाल के दिनों में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि ईरानी सरकार के एजेंट स्टारलिंक रिसीवर के मालिकों पर कार्रवाई कर रहे हैं.
ईरान में स्टारलिंक के इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए एक एंटीना सहित एक रिसीविंग डिवाइस की ज़रूरत होती है. (bbc.com/hindi)


