अंतरराष्ट्रीय

वेनेज़ुएला की स्थिति पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में क्या कहा?
06-Jan-2026 11:30 AM
वेनेज़ुएला की स्थिति पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान पाकिस्तान ने वेनेजु़एला की स्थिति पर गहरी चिंता जताई और इसे वैश्विक शांति के लिए ख़तरा बताया.

पाकिस्तान के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि उस्मान जादून ने बैठक में कहा, "दुनिया पहले से ही कई संकटों से जूझ रही है. बढ़ते तनाव से वैश्विक शांति के लिए नए ख़तरे पैदा हो सकते हैं."

उस्मान जादून ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों का एकमात्र समाधान संवाद और कूटनीति है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान वेनेजु़एला में हाल के घटनाक्रमों को 'गहरी चिंता' के साथ देखता है.

उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र का चार्टर हमें किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बल के प्रयोग या धमकी से बचने के लिए बाध्य करता है. संयुक्त राष्ट्र का चार्टर सदस्य देशों को संप्रभु समानता, दूसरों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने और अंतरराष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध करता है."

उस्मान जदून ने कहा, "एकतरफा सैन्य कार्रवाई इन पवित्र सिद्धांतों और देश की संप्रभुता के सिद्धांत का उल्लंघन है. इस तरह की कार्रवाइयां एक ख़तरनाक मिसाल कायम करती हैं"

उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट