अंतरराष्ट्रीय
सोमवार की सुबह टोक्यो के टोयोसु मछली बाज़ार में एक विशालकाय ब्लूफ़िन टूना मछली चर्चा का विषय बन गई. बाजार में इस साल की पहली नीलामी के दौरान यह मछली 3.2 मिलियन डॉलर (लगभग 28.8 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड कीमत पर बिकी.
243 किलोग्राम की इस मछली के लिए सबसे ऊंची बोली कियोमुरा कॉर्प ने लगाई. यह कंपनी लोकप्रिय सुशी चेन सुशी ज़ानमाई चलाती है, जिसके जापान और विदेशों में कई आउटलेट हैं.
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के अध्यक्ष कियोशी किमुरा ने कहा, "साल की पहली टूना मछली सौभाग्य लाती है."
कियोशी किमुरा को जापान में टूना किंग के नाम से भी जाना जाता है.
नीलामी के बाद किमुरा ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगा था कि हम इसे थोड़ा सस्ता खरीद पाएंगे, लेकिन देखते ही देखते कीमत बहुत बढ़ गई."
किमुरा इससे पहले 2012 और 2013 में भी रिकॉर्ड बोली लगाकर ब्लूफ़िन टूना मछली खरीद चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने 2.1 मिलियन डॉलर में एक ब्लूफ़िन टूना खरीदी थी.
टोयोसु मछली बाज़ार में होने वाली साल की पहली नीलामी में आमतौर पर मछलियां ऊंची कीमतों पर बिकती हैं.
टोक्यो में तड़के होने वाली यह नीलामी अपने उमंग भरे माहौल की वजह से पर्यटकों के बीच भी काफी लोकप्रिय है.
करोड़ों रुपये की इस टूना मछली को नीलामी के तुरंत बाद किमुरा के सुशी रेस्तरां में ग्राहकों के लिए परोसा गया.
रेस्तरां में मौजूद एक ग्राहक ने एएफ़पी से कहा, "साल की शुरुआत में इतना शुभ भोजन करने के बाद मुझे लगता है कि मैंने साल की अच्छी शुरुआत की है."(bbc.com/hindi)


