अंतरराष्ट्रीय
ईरान में 2025 में मौत की सज़ा की संख्या दोगुनी होने का अनुमान
29-Dec-2025 10:52 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान में 2025 के दौरान मौत की सज़ाओं की संख्या 2024 की तुलना में दोगुने से भी ज़्यादा होने का अनुमान है.
नॉर्वे स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स (आईएचआर) समूह ने बीबीसी को बताया कि उसने दिसंबर की शुरुआत तक कम से कम 1,500 मौत की सज़ाओं की पुष्टि की है. समूह का कहना है कि इसके बाद भी कई और मौत की सज़ाएं दी जा चुकी हैं.
पिछले साल आईएचआर 975 सजाओं की पुष्टि कर पाया था. हालांकि ईरान की सरकार आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं करती, इसलिए वास्तविक संख्या पूरी तरह स्पष्ट नहीं होती.
ये आंकड़े दूसरे निगरानी समूहों की ओर से दिए गए आंकड़ों से भी मेल खाते हैं.
ईरान की सरकार पहले भी मौत की सज़ा के इस्तेमाल का बचाव करती रही है. सरकार का कहना है कि मौत की सज़ा सिर्फ 'सबसे गंभीर अपराधों' के मामलों में ही दिया जाता है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


