अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि यूक्रेन चुनाव से बचने के लिए "जंग का इस्तेमाल" कर रहा है. इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश "चुनाव के लिए तैयार है".
पत्रकारों से बात करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि अगर अमेरिका और अन्य सहयोगियों की मदद से मतदान के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, तो अगले 60 से 90 दिनों में चुनाव कराए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं यह बात खुलकर कह रहा हूं कि चुनाव के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने में अमेरिका और शायद हमारे यूरोपीय सहयोगी मदद करें."
ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैंने सुना है कि हम सत्ता से चिपके हुए हैं या मैं व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति पद से चिपका हुआ हूं. इसीलिए जंग ख़त्म नहीं हो रही."
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस दावे को "पूरी तरह से ग़ैर-वाजिब नैरेटिव" बताया है.
राष्ट्रपति के रूप में ज़ेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल मई 2024 में पूरा होना था, लेकिन रूस के हमले के बाद देश में मार्शल लॉ लागू हुआ और इस कारण यूक्रेन में चुनाव स्थगित हैं. ज़ेलेंस्की ने 2019 में 73 फ़ीसदी से ज़्यादा वोटों के साथ चुनाव जीता था.
'पॉलिटिको' को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर कई टिप्पणियां कीं. उन्होंने कहा, "वे (यूक्रेन) लोकतंत्र की बात करते हैं, लेकिन अब ऐसा समय आ गया है कि वहां लोकतंत्र नहीं है."
रूस लगातार यह दावा करता रहा है कि ज़ेलेंस्की 'ग़ैर-क़ानूनी' तौर पर राष्ट्रपति हैं. इसके अलावा रूस सीज़फ़ायर समझौते की शर्त के तौर पर भी नए चुनावों की मांग करता रहा है. (bbc.com/hindi)


