अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख़ों का एलान
11-Dec-2025 9:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बांग्लादेश चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि देश में राष्ट्रीय चुनाव 12 फ़रवरी को होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिर उद्दीन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.
इस बार मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है क्योंकि जनमत संग्रह उसी दिन हो रहा है.
यह चुनाव उस छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद पहली बार हो रहा है, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को सत्ता से हटा दिया था.
मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख़ 29 दिसंबर है और नामांकन पत्रों की जांच 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक जारी रहेगी.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


