अंतरराष्ट्रीय

इस देश ने स्कूलों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर लगाया बैन
12-Dec-2025 8:44 AM
इस देश ने स्कूलों में लड़कियों के हिजाब पहनने पर लगाया बैन

 

मध्य यूरोप के देश ऑस्ट्रिया ने स्कूलों में हिजाब के लिए सख़्त पाबंदी लगाने वाला एक क़ानून पास किया है.

यहां दक्षिणपंथी पार्टी की अगुवाई में गठबंधन सरकार है और इसमें तीन मध्यमार्गी पार्टियां भी शामिल हैं.

सरकार का कहना है कि यह क़ानून “जेंडर इक्वैलिटी के लिए एक स्पष्ट प्रतिबद्धता” है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि इससे देश में मुस्लिम विरोधी भावना बढ़ेगी और यह असंवैधानिक भी हो सकता है.

यह प्रावधान सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों में लागू होगा.

साल 2020 में, 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए लगाए गए इसी तरह के हिजाब बैन को संवैधानिक अदालत ने रद्द कर दिया था.

नए क़ानून के तहत अगर कोई छात्रा इस बैन का उल्लंघन करती है, तो उसे स्कूल अधिकारियों और उसके कानूनी अभिभावकों के साथ कई बैठकों से गुजरना होगा. बार-बार उल्लंघन होने पर चाइल्ड और यूथ वेलफ़ेयर एजेंसी को सूचित करना अनिवार्य होगा.

आख़िरी विकल्प के रूप में, परिवार या अभिभावकों पर अधिकतम 800 यूरो (84,000 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट