अंतरराष्ट्रीय

कंबोडिया से संघर्ष के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने संसद भंग की
12-Dec-2025 11:34 AM
कंबोडिया से संघर्ष के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने संसद भंग की

कंबोडिया के साथ सीमा पर एक सप्ताह से जारी झड़पों के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने संसद भंग कर दी है.

इसके साथ ही देश में 45 से 60 दिनों के भीतर आम चुनाव होंगे.

शुक्रवार को जारी एक फरमान में, प्रधानमंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि उनकी अल्पसंख्यक सरकार को तीन महीने पहले सत्ता में आने के बाद से सीमा पर घातक झड़पों सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कहा, "इसका उचित समाधान संसद को भंग करना है...जो कि राजनीतिक शक्ति को जनता को वापस सौंपने का एक तरीका होगा."

व्यवसायी से राजनेता बने अनुतिन अगस्त 2023 से थाईलैंड के तीसरे प्रधानमंत्री हैं. सितंबर में सत्ता में आने पर उन्होंने जनवरी के अंत तक संसद भंग करने का वादा किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट