अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जिनेवा में हो रही बातचीत कहां तक पहुंची?
24-Nov-2025 9:14 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जिनेवा में हो रही बातचीत कहां तक पहुंची?

रूस-यूक्रेन युद्ध पर नई बातचीत के लिए अमेरिका, यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के प्रतिनिधिमंडल की रविवार को जिनेवा में बैठक हुई है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के ऑफ़िस के हेड एंड्री यरमक के मुताबिक़ पहली मीटिंग यूक्रेनी और यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई. उन्होंने इस मीटिंग को "बहुत रचनात्मक" बताया.

दूसरी मीटिंग अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने मीटिंग पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

वहीं यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बातचीत अच्छी चल रही है.

हालांकि, इस बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, “यूक्रेन की 'लीडरशिप' ने हमारी कोशिशों के लिए बिल्कुल भी शुक्रिया नहीं कहा है, और यूरोप अब भी रूस से तेल ख़रीद रहा है."

वहीं इस बातचीत के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि जिनेवा में अच्छी बातचीत हो सकती है.

टेलीग्राम पर एक पोस्ट में ज़ेलेंस्की ने लिखा, "हम सभी को सकारात्मक नतीजे की ज़रूरत है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट