अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में इसराइली सेना के हमले में 22 फ़लस्तीनियों की मौत
23-Nov-2025 10:06 AM
ग़ज़ा में इसराइली सेना के हमले में 22 फ़लस्तीनियों की मौत

ग़ज़ा के उत्तरी और मध्य इलाक़ों में इसराइली हमलों में कम से कम 22 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

यह जानकारी हमास के चिकित्सा और सिविल डिफेंस अधिकारियों ने दी है.

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को पांच जगहों पर हमले हुए जिनमें आवासीय हिस्से भी शामिल हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों में एक वरिष्ठ हमास कमांडर भी हैं.

इसराइली सेना ने कहा कि उसने ग़ज़ा में जिन जगहों को निशाना बनाया उनका संबंध शनिवार को हुई एक घटना से था.

सेना के मुताबिक़, एक हथियारबंद शख़्स ग़ज़ा पट्टी में पीली रेखा को पार कर इसराइल के पूर्ण नियंत्रण वाले इलाक़े में चला गया और सैनिकों पर गोली चलाई.

हमास ने इस आरोप से इनकार किया.

दोनों पक्ष एक-दूसरे पर छह सप्ताह पहले हुए युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम लागू होने के बाद से इसराइली हमलों में 310 से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट