अंतरराष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने क्या कहा?
24-Nov-2025 8:50 AM
रूस-यूक्रेन युद्ध को ख़त्म करने पर हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिका की ओर से प्रस्तावित शांति योजना को अंतिम रूप देने के लिए चल रही बातचीत में 'काफ़ी प्रगति' हुई है. यह बात विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कही है.

रूबियो ने स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में यूक्रेनी और यूरोपीय वार्ताकारों से मुलाक़ात के बाद कहा, "अभी भी कुछ काम बाक़ी है."

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि उन्हें ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम यूक्रेन की बात सुन रही है.

यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने लीक हुए प्रस्तावों पर चिंता जताई थी. इन प्रस्तावों को रूस के पक्ष में माना जा रहा है और व्लादिमीर पुतिन ने इन्हें 'समाधान का आधार' बताकर स्वागत किया था.

ज़ेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन को 'बहुत कठिन चुनाव' का सामना करना पड़ सकता है. या तो 'गरिमा खोने का जोखिम', या 'एक अहम साझेदार खोने का ख़तरा'. (bbc.com/hindi) 


अन्य पोस्ट