अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर की मौत
24-Nov-2025 8:49 AM
इसराइल के हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर की मौत

इसराइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाक़ों में एक हवाई हमला किया. इस हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर मारे गए. युद्धविराम के बावजूद यह हमला किया गया.

इसराइल ने हैथम अली अल-तब्तबाई को हिज़्बुल्लाह का चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ बताया है और कहा है कि वह संगठन के एक पुराने सदस्य थे, जिन्होंने कई अहम पदों पर काम किया था.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 28 लोग घायल हुए हैं.

हमला घनी आबादी वाले दहिह इलाके़ की एक रिहायशी इमारत पर हुआ.

हिज़्बुल्लाह ने तब्तबाई की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि इसराइल ने यह हमला करके 'लाल रेखा' पार कर दी है.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल ने उन लोगों और ठिकानों पर कार्रवाई तेज़ कर दी है जिन्हें वह हिज़्बुल्लाह से जुड़ा बताता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट