अंतरराष्ट्रीय
-मैट स्पाइवे और क्रिस मेसन
रूस-यूक्रेन युद्ध पर नई बातचीत के लिए अमेरिका, यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों के प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिनेवा में बैठक करने वाले हैं.
यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध ख़त्म करने के लिए 28-पॉइंट की शांति योजना का प्रस्ताव देने के बाद होने जा रही है.
इस योजना में पूर्वी यूक्रेन के कुछ हिस्सों से यूक्रेनी सैनिकों को वापस बुलाना और देश के दक्षिणी बॉर्डर को फ्रीज़ करना शामिल होगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा ट्रंप की शांति योजना को लेकर कहा कि यह एक समझौते का आधार बन सकती है.
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनका देश "इतिहास के सबसे मुश्किल पलों में से एक" का सामना कर रहा है, क्योंकि उन पर ट्रंप की इस योजना को मानने का दबाव है.
शनिवार को दक्षिण अफ़्रीका में जी20 सम्मेलन में जारी एक संयुक्त बयान में, यूक्रेन के सहयोगियों ने ट्रंप की इस योजना का विरोध किया.
उन्होंने चिंता जताई कि इससे "यूक्रेन पर हमला होने का ख़तरा" बढ़ जाएगा.
शनिवार दोपहर, यूके सहित नौ यूरोपीय देशों के साथ-साथ जापान, कनाडा और यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने भी ट्रंप की शांति योजना पर चिंता ज़ाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि यह एक “शुरुआती ड्राफ़्ट” है, जिस पर “और काम करने की ज़रूरत होगी.” (bbc.com/hindi)


