अंतरराष्ट्रीय

वियतनाम: बाढ़ से कम से कम 90 लोगों की मौत, 12 लापता
23-Nov-2025 6:55 PM
वियतनाम: बाढ़ से कम से कम 90 लोगों की मौत, 12 लापता

-ओटिली मिशेल

वियतनाम में कई दिनों की भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 12 लोग लापता हैं.

वियतनाम की सरकार का कहना है कि देश भर में 1,86,000 घरों को नुक़सान पहुंचा है और 30 लाख से ज़्यादा मवेशी बह गए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, पहाड़ी प्रांत डाक लाक पर गंभीर असर पड़ा है, जहां 16 नवंबर से अब तक 60 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने रविवार सुबह दक्षिण अफ़्रीका से एक वर्चुअल इमरजेंसी मीटिंग की अध्यक्षता की. यहां वह जी20 समिट में हिस्सा ले रहे हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण वियतनाम में मौसम से जुड़ी आपदाओं का ख़तरा बढ़ गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट