अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान ने कहा है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को मौत की सज़ा दिया जाना और प्रत्यर्पण उनके देश का आंतरिक मामला है.
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने कहा, "यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला है. बांग्लादेश का अपना संविधान और क़ानून है."
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश के लोगों में अपनी लोकतांत्रिक और संवैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार अपनी समस्याओं को हल करने की पूरी क्षमता है.
इस हफ़्ते, बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्राइब्यूनल ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को "मानवता के ख़िलाफ़" और निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए मौत की सज़ा सुनाई थी.
शेख़ हसीना इस समय में भारत हैं. बांग्लादेश में जुलाई 2024 में सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ एक छात्र विरोध प्रदर्शन शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की देशव्यापी मांग में बदल गया था. इसके बाद वो भारत चली आई थीं. (bbc.com/hindi)


