अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: फ़ैसलाबाद की एक फैक्ट्री में विस्फोट, कम से कम 15 लोगों की मौत
21-Nov-2025 6:28 PM
पाकिस्तान: फ़ैसलाबाद की एक फैक्ट्री में विस्फोट, कम से कम 15 लोगों की मौत

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के फ़ैसलाबाद शहर में एक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. ये जानकारी बचाव अभियान में जुटे अधिकारियों ने दी है.

इमरजेंसी सर्विस के प्रवक्ता फ़ारूक अहमद ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चलता है कि ये विस्फोट गैस रिसने के कारण हुआ."

उन्होंने बताया कि विस्फोट से कारखाने के पास के नौ घर प्रभावित हुए हैं. मृतकों में तीन मज़दूर हैं और बाकी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं.

पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट