अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका ने भारत को दो अहम हथियार बेचने के सौदे को मंज़ूरी दे दी है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका ने भारत को 92.8 मिलियन डॉलर यानी लगभग 823 करोड़ रुपये के हथियार बेचने की मंज़ूरी दे दी है.
भारत को जो हथियार बेचे जाएंगे उनमें जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल और एक्सकैलिबर प्रिसिसन आर्टिलरी प्रोजेक्टाइल शामिल हैं. ये ऐसे गोले हैं जो सटीक निशाना लगा सकते हैं.
ये सौदा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के नौ महीने बाद हुआ है. यहां दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर प्रतिबद्धता जताई थी.
इस साल अक्टूबर में भारत और अमेरिका के बीच दस साल के लिए में रक्षा सहयोग का विस्तार करने के लिए समझौते के एक फ्रेमवर्क पर दस्तख़त किए गए थे.
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत रूस के अलावा दूसरे देशों से भी हथियार ख़रीदकर अपनी सप्लाई में विविधता लाना चाहता है.
ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप ने भारत से अमेरिका में बने और अधिक हथियार ख़रीदने की अपील की थी. (bbc.com/hindi)


