अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ोहरान ममदानी को लेकर जताई ये सहमति
20-Nov-2025 9:01 AM
डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ोहरान ममदानी को लेकर जताई ये सहमति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया है कि न्यूयॉर्क के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने उनसे मिलने का समय मांगा है.

ट्रंप ने लिखा, "न्यूयॉर्क के कम्युनिस्ट मेयर, ज़ोहरान ममदानी ने मिलने के लिए कहा है. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि यह मीटिंग शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफ़िस में होगी. आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी!"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेयर चुनाव से पहले ज़ोहरान ममदानी को वोट न करने की अपील की थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर न्यूयॉर्क ने ममदानी को चुना, तो वे शहर की फ़ंडिंग घटा देंगे.

वहीं मेयर चुनाव में जीत के बाद ममदानी ने अपने भाषण में कैमरे की तरफ़ देखकर राष्ट्रपति ट्रंप को चुनौती दी थी.

उन्होंने कहा था, "डोनाल्ड ट्रंप, मुझे पता है आप देख रहे हैं, मेरे पास आपके लिए चार शब्द हैं- टर्न द वॉल्यूम अप."

ममदानी की जीत के अगले दिन ट्रंप ने कहा था कि लोग "न्यूयॉर्क छोड़कर भागेंगे". (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट