अंतरराष्ट्रीय
-रुश्दी अबुलौफ़ और डेविड ग्रिटन
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में इसराइली हमलों में कम से कम 25 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
बचाव कर्मियों के मुताबिक़, ग़ज़ा शहर के ज़ेतून इलाके में एक बिल्डिंग पर हमला होने से एक महिला और एक बच्ची सहित दस लोगों की मौत हो गई.
वहीं इसराइली सेना ने कहा कि उसने "हमास के आतंकवादी ठिकानों" पर हमला किया.
इसराइली सेना ने कहा कि कुछ बंदूकधारियों ने दक्षिणी शहर ख़ान यूनिस में उस इलाके की ओर गोलीबारी की जहां उसके सैनिक काम कर रहे थे, यह पांच हफ़्ते पुराने सीज़फ़ायर समझौते का उल्लंघन है.
हमास की ओर से अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
ग़ज़ा में हमास की सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बस्सल ने बीबीसी को बताया कि बुधवार शाम को ग़ज़ा शहर और ख़ान यूनिस में कई जगहों पर इसराइली हमले हुए.
उन्होंने कहा कि कई दिनों की शांति के बाद ये हमले तेज़ी से बढ़े हैं. (bbc.com/hindi)


