अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के 'हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव' से देश में शटडाउन समाप्त करने से जुड़ा बिल पास हो गया है. यह बिल 222-209 मतों से पारित हुआ है.
हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव, अमेरिकी संसद (कांग्रेस) का निचला सदन है, जबकि सीनेट इसका उच्च सदन है.
वोटिंग के दौरान अंत में छह डेमोक्रेट सदस्यों ने इस रिपब्लिकन बिल का समर्थन किया. अब यह बिल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए जाएगा.
ट्रंप ने कहा है कि वो इस बिल पर गुरुवार को ही दस्तख़त करने की योजना में हैं.
राष्ट्रपति की मंज़ूरी के बाद आधिकारिक तौर पर अमेरिका के इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन समाप्त हो जाएगा.
बिल पास होने के बाद हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा, "हम आज बहुत राहत महसूस कर रहे हैं. डेमोक्रेट शटडाउन अब आख़िरकार ख़त्म हो गया."
जॉनसन ने शटडाउन के लिए विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों को ज़िम्मेदार ठहराया.
शटडाउन के बाद कई सरकारी कामकाज बंद हो गए हैं.
साथ ही बड़ी तादाद में संघीय सरकार के कर्मचारी या तो छुट्टी पर चले गए हैं या बिना वेतन के काम कर रहे हैं.
दरअसल, सीनेट में सरकार के खर्चों से जुड़ा बिल पास नहीं हो पाया था. सीनेट के सदस्यों ने इस बिल को 14 बार रिजेक्ट किया था. इसकी वजह से अमेरिका में शटडाउन की स्थिति बनी. (bbc.com/hindi)


