अंतरराष्ट्रीय

दिल्ली ब्लास्ट: अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्यों की भारत की तारीफ़?
13-Nov-2025 9:37 AM
दिल्ली ब्लास्ट: अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्यों की भारत की तारीफ़?

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दिल्ली ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत ने इस मामले की जांच को बहुत ही संतुलित और पेशेवर तरीक़े से संभाला है.

जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंचे रुबियो ने कहा, "मेरा मानना है कि भारतीयों की सराहना की जानी चाहिए."

मार्को रुबियो ने कहा, "उन लोगों ने इस मामले की जांच को बहुत ही संतुलित, सतर्क और पेशेवर तरीक़े से संभाला है. यह साफ़ तौर पर एक आतंकवादी हमला है. एक कार में बहुत ज़्यादा विस्फोटक सामग्री थी, जिसमें धमाका हुआ और कई लोगों की मौत हुई."

सोमवार को दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

भारत सरकार ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसे 'जघन्य आतंकवादी घटना' करार दिया. इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने इस घटना से जुड़ा एक प्रस्ताव पास किया है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट