अंतरराष्ट्रीय

व्हाइट हाउस: ट्रंप को एपस्टीन से जोड़ने का दावा करने वाले ईमेल 'फ़ेक नैरेटिव'
13-Nov-2025 9:30 AM
व्हाइट हाउस: ट्रंप को एपस्टीन से जोड़ने का दावा करने वाले ईमेल 'फ़ेक नैरेटिव'

यूएस हाउस में डेमोक्रेट्स पार्टी के प्रतिनिधियों के एक समूह ने जेफ़्री एपस्टीन के कुछ नए ईमेल जारी किए हैं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र है.

तीन में से एक ईमेल जेफ़्री एपस्टीन और उनकी क़रीबी सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल के बीच हुई बातचीत का था. एक अन्य ईमेल एपस्टीन और लेखक माइकल वुल्फ़ के बीच का था.

एपस्टीन यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी क़रार दिए गए थे और 2019 में उनकी मौत हो गई थी.

अमेरिकी सदन के इन डेमोक्रेट सदस्यों का कहना है कि एपस्टीन से संबंधित जगहों से मिले ये ईमेल 'व्हाइट हाउस की एपस्टीन मामले में पर्दादारी के ख़िलाफ़ एक बड़ा सबूत' है.

ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े किसी भी ग़लत काम से लगातार इनकार किया है और कहा है कि उनके ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप 'डेमोक्रेटिक पार्टी की साज़िश' है.

ट्रंप और एपस्टीन

ट्रंप और एपस्टीन के बीच कई सालों तक दोस्ताना संबंध थे, लेकिन ट्रंप का कहना है कि उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में संबंध तोड़ लिए थे.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि तीन ईमेल को जारी करना एक 'फ़र्ज़ी नैरेटिव' बनाने वाला है.

इस बीच, एपस्टीन के ठिकानों से मिले दस्तावेजों के आधार पर अमेरिकी सदन की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने 20,000 पन्ने जारी किए हैं.

इस कमेटी पर रिपब्लिकन पार्टी का नियंत्रण है. कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने जब सुबह एपस्टीन की संपत्ति से मिले तीन ईमेल जारी किए उसके बाद इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किया गया.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईमेल को जारी करने के पीछे राष्ट्रपति ट्रंप की छवि को धूमिल करना है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा, “डेमोक्रेट्स ने चुनिंदा ईमेल लीक कर उन्हें लिबरल मीडिया को दिया ताकि राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ एक झूठी कहानी गढ़ी जा सके और उनकी छवि खराब की जा सके.”

उन्होंने आगे कहा, “इन ईमेल में जिस ‘अनाम पीड़िता’ का ज़िक्र है, वह दिवंगत वर्जीनिया जिउफ्रे हैं, जिन्होंने कई बार कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप किसी भी तरह के गलत काम में शामिल नहीं थे और सीमित मुलाकातों के दौरान वह उनके प्रति ‘बेहद सौम्य’ रहे.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट