अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप रेड कार्पेट पर थिरके
26-Oct-2025 8:41 AM
मलेशिया पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप रेड कार्पेट पर थिरके

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंच गए हैं. वह थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के समाधान के लिए आयोजित शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लेंगे.

मलेशिया में ट्रंप एसोसिएशन ऑफ़ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) समिट में भी हिस्सा लेंगे.

ट्रंप के मलेशिया पहुंचने पर उनके स्वागत में एक पारंपरिक डांस का आयोजन किया गया, जहां वो भी कलाकारों के समूह के पास गए और उनके साथ डांस किया.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होंगे और वर्चुअली जुड़ेंगे.

ट्रंप के व्यापारिक दबाव के कारण जुलाई के अंत में दोनों (थाईलैंड और कंबोडिया) देशों के बीच पांच दिन चले संघर्ष के बाद संघर्ष विराम हुआ था. इस संघर्ष में दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे.

डोनाल्ड ट्रंप के इस एक हफ़्ते के एशिया दौरे पर कई देशों की निगाहें टिकी हुई हैं. इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाक़ात करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट