अंतरराष्ट्रीय
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर 'एक नया युद्ध थोपने की तैयारी' का आरोप लगाया है.
मादुरो का ये बयान अमेरिका की ओर से दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरिबियाई इलाके़ में तैनात करने का आदेश देने के बाद आया है.
अमेरिका का यूएसएस जेराल्ड आर. फोर्ड 90 विमान तक ले जा सकता है. इसकी तैनाती इस क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य शक्ति में एक इज़ाफे़ का संकेत है.
अमेरिका ने हाल ही में इस क्षेत्र में 10 हवाई हमले किए हैं, जिनके बारे में उसका कहना है कि ये ड्रग तस्करों के ख़िलाफ़ युद्ध का हिस्सा हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मादुरो पर एक ड्रग तस्करी संगठन का मुखिया होने का आरोप लगाया है. इसे मादुरो ने ख़ारिज कर दिया है.
हालांकि, वेनेज़ुएला में इस बात की आशंका बढ़ रही है कि अमेरिकी सेना का यह बढ़ता दबाव ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे मादुरो विरोधी अभियान का हिस्सा है. वो मादुरो को सत्ता से हटाना चाहते हैं. (bbc.com/hindi)


